Untitled

नेचरदीप क्या है? एवं विभिन्न फसलों में नेचरदीप के लाभ

नेचरदीप क्या है? एवं विभिन्न फसलों में नेचरदीप के लाभ


नेचर डीप क्या है?

नेचर डीप एक जैविक उत्पाद है तथा इसमें मायकोरायझा नामक फफूंद है.

सुमिटोमो केमिकल का नेचर डीप फसलों की जड़ों को बढ़ाता है फल और सब्ज़ियों की फसलों में वाइट रुट यानी सफ़ेद जड़ को बढ़ाता है जिससे पौधे ज़मीन से ज़्यादा पानी और पोषक तत्त्व ले पाते हैं, और उत्पादन बढ़ता है। नेचरडीप का इस्तेमाल कई फसलों के बीज उपचार में भी किया जाता है।

नेचरडीप एक एंडो मायकोरहीजा है जिसे अमेरिका की लैब में लम्बे शोध के बाद बनाया गया है इसलिए इसकी क्वालिटी है सबसे अच्छी।

अन्य मायकोरहीजा प्रोडक्ट्स के मुकाबले नेचरडीप में मायकोरहीजा की मात्रा काफी ज़्यादा है इसलिए नेचर डीप उत्पादन को ज़्यादा बढ़ाता है। नेचर डीप की उत्तम क्वालिटी इसे सबसे अच्छा आर्गेनिक प्रोडक्ट बनती है।

विभिन्न फसलों में नेचरदीप के लाभ

नेचर डीप में उपस्थित मायकोरहीजा पौधों की जड़ों से एक सहजीविक रिश्ता बना लेते हैं। इससे पौधे ज़मीन से ज़्यादा से ज़्यादा पोषक तत्त्व ले पाते हैं।

यही नहीं यदि आप फ़र्टिलाइज़र का इस्तेमाल करते हैं तो नेचर डीप इस्तेमाल करने के कारण पौधों को ज़्यादा पोषक तत्त्व मिलते हैं। पानी की कमी हो तो लम्बी जड़ों के कारण पौधे ज़मीन से ज़्यादा पानी ले पाते हैं।

वैसे तो जड़ो की लम्बाई कुछ मिलीमीटर ही होती है मगर नेचर डीप इस्तेमाल करने से जड़ों की लाबाई 20 -25 सेंटीमीटर तक हो जाती है

इसीलिए पौधों को ज़्यादा से ज़्यादा पोषक तत्त्व और उचित मात्रा में पानी मिलता है और ज़्यादा उत्पादन होता है।

हमारे एक्सपर्ट्स से पाइये नेचरडीप के बारे में अपने सभी सवालों के जवाबClick Here


याद रखेंजड़ बढ़िया तो सब बढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *