Garlic Sprouting e

किसानों का अनुभव नेचर डीप के साथ। जानें क्या हुआ जब किसान भाई ने लहसुन की फ़सल में नेचर डीप का इस्तेमाल किया।

नेचर डीप क्या है? नेचर डीप एक जैविक उत्पाद है तथा इसमें मायकोरायझा नामक फफूंद है, यह फफूंद आपके मिर्च के पौधों की जड़ों पर पनपती है और जडों की कक्षा बढ़ जाती है. इससे मिर्च का पौधा अधिक से अधिक अन्न द्रव्य ले सकता है और मिर्च का उत्पादन बढ जाता है। नेचर डीप का उपयोग आप ड्रेचीग/ड्रीप/खाद के साथ छिट्टा लगाकर कैसे भी कर सकते है

किसान का नाम : प्रफुल
राज्य – मध्य प्रदेश

प्रफुल जी केले और लहसुन की खेती करते है। प्रफुल जी ने जब लहसुन लगाया तो उन्होंने एक महीनें बाद देखा तो जड़े काफी कमजोर थी। उस वक़्त प्रफुल जी के दिमाग में आया कि क्यों ना नेचर डीप का इस्तेमाल करें। प्रफुल जी केले के पौधों के जड़ों के अंदर नेचर डीप का इस्तेमाल करते आये है और केले के अंदर इनको काफी अच्छा रिजल्ट भी मिला है। इसलिए लहसुन की फसल में प्रफुल जी ने 100 ग्राम नेचर डीप प्रति प्रति एकड़ के हिसाब से ड्रिप के साथ छोड़ा था जिस वक्त लहसुन एक महीने का था।

नेचर डीप के इस्तेमाल के बाद जड़े लम्बी हो गई। ये कमाल है नेचर डीप का। आप वीडियो में देख सकते है लहसुन की जड़े पूरी सफ़ेद है। आप को पता है की पौधे जो भी खाना लेते है जड़ो के द्वारा लेते है आप जो भी खाद, पानी पौधे को देते हो पौधे जड़े द्वारा लेते है। इनके अलावा आप Zn डालोगे वो भी पौधे जड़ो के द्वारा लेंगे। पौधे हवा भी जड़ों के दवारा लेते है । लहसुन के अंदर आप नेचर डीप 100 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है जब लहसुन 20 से 25 दिनों का होता है उसके बाद इस से बढ़िया जड़े मिलेगी।

अगर जड़े लम्बी और मजबूत होगी तो ज़्यादा मात्रा में खाद, ज़्यादा मात्रा में पानी और ज़्यादा मात्रा में पौधों को माइक्रो नुट्रिएंट मिलेंगे अगर ये चीज़े मिलती है तो लहसुन के बल्व/कंध का साइज बड़ा होगा, अगर साइज बड़ा होगा तो आपकी फसल की पैदावार भी अच्छी होगी ।

अगर लहसुन के बल्ब का साइज बड़ा है तो उसकी क़ीमत भी आप को अच्छी मिलेगी अगर आप को अच्छी फसल और अधिक पैदावार लेनी हो तो आपको नेचर डीप का इस्तेमाल करना चाहिए नेचर डीप ना सिर्फ लहसुन के ऊपर आप गेहूं , प्याज़ , आलू , टमाटर और कपास की फसलों में इस्तेमाल कर सकते हो। कोई भी फील्ड क्रॉप अनाज वाली फसले या सब्जियों वाली फसलों या कमर्शियल क्रॉप कॉटन में 100 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से नेचर डीप का इस्तेमाल कर सकते है।

प्रफुल , किसान – जड़े पहले बहुत कम थी लेकिन अब ज़्यादा जड़े आ गई है और पौधों में भी पत्तियां लम्बी हो गई है। नेचर डीप का रिजल्ट /परिणाम अच्छा है और बाकि फसलों में भी इसका इस्तेमाल करेंगे और सभी किसानों भाईयों को इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

ज़्यादा जानकारी के लिए वीडियो देखें

 


हमारे एक्सपर्ट्स से पाइये नेचरडीप के बारे में अपने सभी सवालों के जवाब – Click Here


नेचरडीप – जड़ बढ़िया तो सब बढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *