नेचर डीप क्या है? नेचर डीप एक जैविक उत्पाद है तथा इसमें मायकोरायझा नामक फफूंद है, यह फफूंद आपके मिर्च के पौधों की जड़ों पर पनपती है और जडों की कक्षा बढ़ जाती है. इससे मिर्च का पौधा अधिक से अधिक अन्न द्रव्य ले सकता है और मिर्च का उत्पादन बढ जाता है। नेचर डीप का उपयोग आप ड्रेचीग/ड्रीप/खाद के साथ छिट्टा लगाकर कैसे भी कर सकते है
नाम – एमडी आसिफ, किसान
तालुका – हरदापुर
जिला – नांदेड़
मैं हल्दी 6 साल से लगता आ रहा हूँ मेरी हल्दी की फसल बहुत अच्छी से होती है। मैं 2 साल से नेचरडीप का इस्तेमाल कर रहा हूँ नेचरडीप के इस्तेमाल से मेरी हल्दी की फसल के अंदर कल्ला बहुत अच्छी निकलने लगी और इसकी जड़े मजबूत होने लगी। हल्दी साइज में लम्बी होने लगी, हल्दी का मोटापन भी बढ़ने लगा और इसके साथ हल्दी के अंदर जो गाभा है वो बहुत अच्छा होने लगा मार्किट के अंदर उसकी बहुत मांग चलती है।
मैं नेचर डीप 2 साल से इस्तेमाल कर रहा हूँ हल्दी लगाने के 2 महीने बाद मैंने नेचर डीप डाला था। फिर मैंने 6 महीने के बाद फसल में डाला है |पिछले साल जो हल्दी की उपज मुझे हुआ वो 1 एकड़ में 40 क्विंटल हुआ था।
अब इस साल का देखना है कि कितना आता है , फिर भी माल बहुत बढ़िया है अभी लोगों के माल ऐसे नहीं है जो की नेचर डीप डालने से माल की लम्बाई और मोटापन बहुत बढ़ गया है इसमें वीडियो में आप हल्दी के अंदर का गाभा देख सकते है सिंदूरी कलर का इससे मार्किट के अंदर बहुत मांग होती है। मेरी हल्दी सब के हल्दी से 1000 से 1100 रुपए ज़्यादा भाव में बिकती है।

Turmeric Farming
नेचर डीप जब इस्तेमाल नहीं करते थे तो ऐसा गाभा नहीं होता था ये नेचर डीप डालने से ही हो रहा है। नेचर डीप जो की एक जैविक उत्पाद है वो बहुत अच्छा है। जो भी खाना पौधों लेती है वो रूट से ही लेती है नेचर डीप से रुट बहुत ज़्यादा बढ़ते है।
ज़्यादा जानकारी के लिए वीडियो देखें
हमारे एक्सपर्ट्स से पाइये नेचरडीप के बारे में अपने सभी सवालों के जवाब – Click Here